वाई-फाई हॉट स्पॉट
यूएसबी केबल और ब्लूटूथ के जरिए लैपटॉप और कंप्यूटर पर इंटरनेट चलने की तकनीक अब काफी पुरानी हो चुकी है। जिसमे मोबाइल से लैपटॉप और कंप्यूटर को कनेक्ट कर डायलअप बनाकर इंटरनेट चलाया जाता है। अब इन सारे झंझट को छोड़कर आप मोबाइल फ़ोन को वाई-फाई राउटर के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन को वाई-फाई राउटर में बदलने की तकनीक का नाम वाई-फाई हॉट स्पॉट है। वाई फाई हॉट स्पॉट इंटरनेट चलाने की एक वायरलैस तकनीक है। यह फीचर लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में मौजूद होता है जो मोबाइल नेटवर्क को वाई-फाई प्रोटोकॉल में बदल देता है।
read more: http://www.amarujala.com/feature/technology/tech-special/android-wifi-hotspot-mobile-tips-and-tricks/