Select Language

Friday, 19 September 2014

UGC declared Fake Universities

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने अपनी ऑफिशियल साइट पर फर्जी विश्‍वविद्यालयों की लिस्‍ट जारी की है. ये संस्थान यूजीसी एक्ट 1956 के खिलाफ बिना अनुमति के चल रहे हैं.
यूजीसी ने इन सभी संस्‍थानों को फर्जी विश्‍वविद्यालय करार दिया गया है और इन्‍हें डिग्री देने का अधिकार नहीं है. यहां से पासआउट होने वाले स्‍टूडेंटस की डिग्री मान्‍य नहीं होगी.
देशभर के नकली संस्थानों की सूची:
बिहार
1. मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार
दिल्ली
1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्ली
2. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी दिल्ली
3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली
4. ए.डी.आर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर हाउस, 8- जे गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली- 110008
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
कर्नाटक
1. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)

केरल
1. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णट्टम, केरल

मध्य प्रदेश
1. केसरवाणी विद्यापीठ, जबलपुर, मध्य प्रदेश

महाराष्ट्र
1. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
तमिलनाडु
1. डी.डी.बी संस्कृत यूनिवर्सिटी, पुत्तुर, त्रिची, तमिलनाडु

पश्चिम बंगाल
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
उत्तर प्रदेश
1.
वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
2. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, (वीमेंस यूनिवर्सिटी) प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
3. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉमप्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर, यूपी.
5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, यूपी
6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोशी कला, मथुरा, यूपी
7. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, यूपी
8. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा फेज- II, यूपी
9. गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, यूपी

No comments:

Post a Comment