Select Language

Tuesday, 12 May 2015

Cancelled CCC Exam new Date & Centre

इलाहाबाद (ALD-9 & ALD-11) की निरस्त परीक्षा की नयी परीक्षा तिथिः
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि ALD-9 & ALD-11 (BBS College of Engineering, Gaddopur, Phaphamau, Allahabad-211013 U.P.) पर दिनांक 11.05.2015 से 15.05.2015  तक आयोजित होने वाली समस्त सी.सी.सी. परीक्षा जो कि अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गयी थी, उक्त परीक्षा दिनांक 14.05.2015 से पुनः प्रारम्भ होगी। परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की जानकारी हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 13.05.2015 को दोपहर 12.00 बजे से हमारी वेबसाइट http://student.nielit.in पर डाउन लोड करने हेतु उपलब्ध होगा।

No comments:

Post a Comment