Select Language

Tuesday, 15 April 2014

इस App से पता लगाएं, फेसबुक पर कितने फर्जी दोस्त हैं आपके

अब आप इस एप्लिकेशन के जरिए फेसबुक पर असली और नकली प्रोफाइल के बारे में जान पाएंगे। फेक ऑफ एक ऐसा एप्लिकेशन है जो आपको नकली यूजर प्रोफाइल पहचानने में मदद करेगा और ऐसे पेज जो भारतीय राजनीतिज्ञों को लेकर बनाए गए हैं और सोशल मीडिया पर दिन प्रतिदिन लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं उनकी भी जांच करेगा।

यह एप्लिकेशन आपकी फ्रेंड लिस्ट में मौजूद जेनुअन फेसबुक यूजर की जांच कर आपको बताएगा कि कहीं वह प्रोफाइल फेक तो नहीं।फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया पर कई ऐसे फर्जी पेज बनाए गए हैं जिनका प्रचार से कोई वास्ता नहीं है और इन्हें हजारों की संख्या में लोग लाइक कर रहे हैं। ऐसे पेज पब्लिक ओपिनियन को भी भटका सकते हैं।

फेकऑफ एप्लिकेशन आपकी फ्रेंड लिस्ट से ऐसे यूजर्स की जांच करने में सक्षम होगा जिससे कोई भी आपको नकली प्रमोशन, सेक्सुअल अब्यूज या अनचाहे ऑफर और स्पैम मैसेज नहीं भेज पाएगा। इस एप्लिकेशन को इस तहर डिजाइन किया गया है जिससे आप अपनी फ्रेड लिस्ट में मौजूद उन फ्रेड्स को फिल्टन करयह जान पाएंगे कि क्या किसी ने अपनी प्रोफाइल पर फेक तस्वीर या सूचना अपडेट की है जो किसी भी और जगह से रिलेटिड नहीं है।

No comments:

Post a Comment