इंटनेट
यूजर्स सावधान हो जाए क्योंकि आपकी ई-मेल और अन्य सोशल साईट्स के अकाउंट
के पासवर्ड हैक हो सकते है। कुछ टेक्नॉलिजी कंपनियों ने लोगों से अपने सभी
ई-मेल पासवर्ड बदलने का निवेदन किया है। सुरक्षा सलाहकारों ने 'हार्टब्लीड'
नामक एक सॉफ्टवेयर बग की चेतावनी देते हुए यह आशंका जताई है कि इससे
सुरक्षित सूचनाएं दूसरों तक पहुंच सकती हैं। याहू ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
'टंबलर' ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने सभी ई-मेल, फाईल स्टोरेज और
बैंकिंग से जुड़े पासवर्ड बदल दें।
फिनलैंड की सुरक्षा कंपनी 'गूगल सिक्योरिटी' और 'कोडेनोमिकन' ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया है कि सॉफ्टवेयर में दो साल से ज्यादा वक़्त से एक कमी मौजूद थी, जिसका इस्तेमाल गुप्त 'की' (कुंजी) का पता लगाने में किया जा सकता था। इसे 'हार्टब्लीड' बग कहा जाता है। 'गूगल सिक्योरिटी' और 'कोडेनोमिकन' का कहना है कि यदि प्रतिद्वंद्वी इन 'की' की कॉपियां बना लेता है, तो इससे उस सर्विस यूज़र्स के नाम और पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। 'हार्टब्लीड बग' का मतलब है, कंप्यूटर सर्वर से डाटा का धीरे-धीरे रिसाव। एक नीजि न्यूज चैनल की जानकारी के मुताबिक़ गूगल ने इस बग की जानकारी सार्वजनिक करने से पहले कुछ चुने हुए संस्थानों को चेतावनी जारी कर दी थी, ताकि वे ओपन एसएसएल का नया वर्जऩ अपडेट कर सकें।
सर्रे यूनिवर्सिटी के प्रो. एलन वूडवर्ड ने इंटरनेट यूज़र्स को पासवर्ड बदलने से जुड़े कुछ तरीके बताए हैं:-
1.अपने नाम से संबंधित कोई वर्ड न चुनें।
2.उन शब्दों का चयन करें जो आमतौर पर डिक्शनरी में न हों।
3.असामान्य अक्षरों को मिला-जुला कर पासवर्ड बनाएं।
फिनलैंड की सुरक्षा कंपनी 'गूगल सिक्योरिटी' और 'कोडेनोमिकन' ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया है कि सॉफ्टवेयर में दो साल से ज्यादा वक़्त से एक कमी मौजूद थी, जिसका इस्तेमाल गुप्त 'की' (कुंजी) का पता लगाने में किया जा सकता था। इसे 'हार्टब्लीड' बग कहा जाता है। 'गूगल सिक्योरिटी' और 'कोडेनोमिकन' का कहना है कि यदि प्रतिद्वंद्वी इन 'की' की कॉपियां बना लेता है, तो इससे उस सर्विस यूज़र्स के नाम और पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। 'हार्टब्लीड बग' का मतलब है, कंप्यूटर सर्वर से डाटा का धीरे-धीरे रिसाव। एक नीजि न्यूज चैनल की जानकारी के मुताबिक़ गूगल ने इस बग की जानकारी सार्वजनिक करने से पहले कुछ चुने हुए संस्थानों को चेतावनी जारी कर दी थी, ताकि वे ओपन एसएसएल का नया वर्जऩ अपडेट कर सकें।
सर्रे यूनिवर्सिटी के प्रो. एलन वूडवर्ड ने इंटरनेट यूज़र्स को पासवर्ड बदलने से जुड़े कुछ तरीके बताए हैं:-
1.अपने नाम से संबंधित कोई वर्ड न चुनें।
2.उन शब्दों का चयन करें जो आमतौर पर डिक्शनरी में न हों।
3.असामान्य अक्षरों को मिला-जुला कर पासवर्ड बनाएं।
No comments:
Post a Comment