Select Language

Monday, 31 March 2014

इंटरनेट के बिना भी मिल सकते हैं आपके फेवरेट Apps, जानिए कैसे

स्मार्टफोन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए हमेशा इंटरनेट की जरूरत होती है। यकीनन आपके स्मार्टफोन में जो ऐप्स पहले से हैं उनके अलावा अगर कोई भी नया ऐप चाहिए तो पहले उसे इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा। मान लीजिए अगर वह ऐप आपके किसी दोस्त के स्मार्टफोन में है तो एक बार यह ख्याल आता है कि काश इसे अपने फोन में ट्रांस्फर कर लिया जाए। ऐसा मुमकिन है। 
 
ब्लूटूथ से फाइल्स एक्सचेंज करना तो काफी आसान है, लेकिन ऐप्स का क्या। कई बार हमें लगता है की किसी और के मोबाइल में मौजूद ऐप को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लें, लेकिन दिक्कत है कि इसके लिए पहले ऐप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद ही वह आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो पाएगा। इस दिक्कत को खत्म करने के लिए ट्रैबर सॉफ्टवेयर (Traber Software) ने एक ऐप बनाया है। इस ऐप का नाम है 'ब्लूटूथ ऐप सेंडर'। यह ऐप बिना इंटरनेट के भी एक स्मार्टफोन से दूसरे में ऐप्स को भेज सकता है। हालांकि,  'ब्लूटूथ ऐप सेंडर' को डाउनलोड करने के लिए एक बार आपको इंटरनेट का प्रयोग करना पड़ेगा। 
read more   http://www.bhaskar.com/article/GAD-APPS-bluetooth-app-transfer-smartphone-apps-4513916-PHO.html

No comments:

Post a Comment