Select Language

Monday, 31 March 2014

गुम हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, ऐसे पता करें कहां है आपका फोन

अपने स्मार्टफोन को ट्रैक करने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार फोन चोरी हो जाने या गुम हो जाने की वजह से उसकी लोकेशन (जगह) ट्रैक करना जरूरी हो जाता है। किसी भी स्मार्टफोन के खो जाने पर सबसे बड़ी चिंता होती है उसमें मौजूद जरूरी जानकारी के लीक हो जाने की। फोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, कई जरूरी पासवर्ड और ऐसी ही जरूरी जानकारियां लोग अपने स्मार्टफोन में सेव करके रखते हैं।
 
कई बार फोन घर के किसी कोने में ही गुम हो जाता है। सोफे के कोने में या किसी और कमरे में यूजर्स स्मार्टफोन को रखकर भूल जाते हैं ऐसे में फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। स्मार्टफोन को ट्रैक करने के कई तरीके होते हैं। इनमें से सबसे आसान होता है अपने स्मार्टफोन में ट्रैकिंग ऐप्स को इंस्टॉल कर लेना।  आज आपको बताने जा रहा है ऐसी ही एक एप्लिकेशन Android Device Manager के बारे में। ये ऐप फोन के गुम हो जाने के बाद भी उसकी एक्जेक्ट लोकेशन का पता लगाने में मदद करता है। 
 
(नोट: फोन गुम होने से पहले ये जरूरी है कि ये ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो।)
 http://www.bhaskar.com/article-hf/GAD-APPS-android-device-manager-app-for-smartphone-4564228-PHO.html?seq=1

No comments:

Post a Comment