वॉट्सऐप से बढ़कर है ये ऐप, बिना इंटरनेट होती है चैट
बिना इंटरनेट चैट
ये वॉट्सऐप से बढ़कर है। ये एक क्रांतिकारी मैसेजिंग ऐप की तरह है जो मोबाइल मैसेजिंग को एक नए मुकाम पर ले जा सकती है। इस एप्लिकेशन के जरिए आप मैसेज का आदान-प्रदान उस वक्त भी कर सकते हैं जब आपके पास इंटरनेट न हो।
आईओएस यूसर्ज के लिए फायरचैट
ये मैसेजिंग ऐप आईओएस यूजर्स के लिए है, ये ऐप एप्पल के मल्टीपियर कनेक्टिविटी के साथ काम करती है। जिसमें यूजर्स पियर टू पियर फीचर के जरिए मैसेज शेयर कर सकते हैं।
ओपेन गार्डन फर्म के सीईओ मिचा बेनोलियल जिन्होंने इस ऐप को तैयार किया है, उनका कहना है कि "फायरचैट" के जरिए आपकी डिवाइस ब्लूटूथ, पियर टू पियर वाईफाई के जरिए कनेक्ट हो जाती है। यहां आपको डेटा कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है।
कैस होगी बिना इंटरनेट चैट
फायरचैट के जरिए आप एक सीमित रेंज के अंदर मल्टीपिल यूजर्स के साथ चैट कर सकते हैं। जिसमें आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है।
लेकिन जैसे ही आप इस सीमित रेंज के बाहर जाते हैं तो मैसेज आने-जाने बंद हो जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे ब्लूटूथ एक सीमित रेंज में काम करता है।
इस नेटवर्क को वायरलेस मेश नटवर्क कहते हैं जिसमें एक साथ कई यूजर्स कनेक्ट होकर चीजों को शेयर करते हैं।
बिना इंटरनेट चैट
ये वॉट्सऐप से बढ़कर है। ये एक क्रांतिकारी मैसेजिंग ऐप की तरह है जो मोबाइल मैसेजिंग को एक नए मुकाम पर ले जा सकती है। इस एप्लिकेशन के जरिए आप मैसेज का आदान-प्रदान उस वक्त भी कर सकते हैं जब आपके पास इंटरनेट न हो।
आईओएस यूसर्ज के लिए फायरचैट
ये मैसेजिंग ऐप आईओएस यूजर्स के लिए है, ये ऐप एप्पल के मल्टीपियर कनेक्टिविटी के साथ काम करती है। जिसमें यूजर्स पियर टू पियर फीचर के जरिए मैसेज शेयर कर सकते हैं।
ओपेन गार्डन फर्म के सीईओ मिचा बेनोलियल जिन्होंने इस ऐप को तैयार किया है, उनका कहना है कि "फायरचैट" के जरिए आपकी डिवाइस ब्लूटूथ, पियर टू पियर वाईफाई के जरिए कनेक्ट हो जाती है। यहां आपको डेटा कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है।
कैस होगी बिना इंटरनेट चैट
फायरचैट के जरिए आप एक सीमित रेंज के अंदर मल्टीपिल यूजर्स के साथ चैट कर सकते हैं। जिसमें आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है।
लेकिन जैसे ही आप इस सीमित रेंज के बाहर जाते हैं तो मैसेज आने-जाने बंद हो जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे ब्लूटूथ एक सीमित रेंज में काम करता है।
इस नेटवर्क को वायरलेस मेश नटवर्क कहते हैं जिसमें एक साथ कई यूजर्स कनेक्ट होकर चीजों को शेयर करते हैं।
No comments:
Post a Comment